Site icon

शिक्षक दिवस बुधवार को

बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से शिक्षकों का सम्मान होगा। मुख्य कार्यक्रम बिड़ला सभागार में होगा, जहां साठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में सम्मान समारोह होगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और अधिकारियों का पिंकसिटी प्रेस क्लब में सम्मान किया जाएगा। शिक्षकों का एक धड़ा शिक्षक सम्मान समारोह का विरोध करेगा। शिक्षक संघ शेखावत के महामंत्री रामस्वरूप ने कहा कि वादा करने के बावजूद साढ़े तीन साल पूरे हो गए, लेकिन कांग्रेस सरकार शिक्षकों को छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर नहीं कर पाई। ऐसे में शिक्षकों के सम्मान का कोई औचित्य नजर नहीं आता। ऑल राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने भी शिक्षक समारोहों का बहिष्कार कर इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है।


Exit mobile version