Site icon

चयन प्रक्रिया 8 से

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल में चयन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी। नियुक्ति पत्र 22 अगस्त से दिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को सितंबर के पहले सप्ताह में संबंधित पंचायत समितियों पर जॉइनिंग देनी होगी। पंचायतीराज विभाग ने हाई कोर्ट के स्थगन आदेश हटाने के बाद प्रक्रिया तेज कर दी है। अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया के लिए जिला परिषदों में 8 अगस्त को जिला स्थापना समितियों (डीईसी) की बैठकें होंगी, जिसमें वरीयता सूची वाले अभ्यर्थियों का चयन कर उस पर मुहर लगाई जाएगी। बाद में सूची संबंधित पंचायत समितियों को भेजी जाएगी। पंचायत समितियां 22 अगस्त से नियुक्ति आदेश जारी करेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रथम लेवल में 10553 पदों पर भर्ती होनी है। सेकंड लेवल का परिणाम 9 से 14 अगस्त तक कभी भी जारी हो सकता है। परिणाम लगभग तैयार है।
मुख्यमंत्री ने आरपीएससी की वर्ष 2006 में हुई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित 462 अभ्यर्थियों के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। बी.एड. परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथि तक घोषित नहीं होने से इन्हें चयन से वंचित किया गया था।


Exit mobile version