अब वोटर लिस्ट में मोबाइल नम्बर
मतदाता सूची में भी मतदाताओं के मोबाइल नंबर व फोन नंबर लिखे जाएंगे। इसके लिए सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने बूथ लेवल अफसरों को निर्देश दिए है। बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करना होगा।इसके साथ ही बीएलओ डायरी में मतदाता के हस्ताक्षर भी करवाने होंगे। इसके साथ ही हर मतदाता की वास्तविक जन्मतिथि भी मतदाता सूची में अंकित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नवीन महाजन के निर्देशों के बाद 8 जुलाई से मतदाता सूचियों में संशोधन का काम शुरू किया गया था। अब यह कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने फील्ड में नहीं जाने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बीएलओ के फील्ड में जांच के लिए इस बार बीएलओ डायरी दी गई है।बीएलओ को मतदाताओं के घर जाकर बीएलओ डायरी में मतदाता का नाम, उसके पिता या रिश्तेदार का नाम, जन्मतिथि व मोबाइल या फोन नंबर लिखना होगा। इसके साथ ही सही जानकारी के लिए मतदाता का हस्ताक्षर करवाना होगा।
Leave a Reply