आरक्षण के लिए सिकंदरा के पास कैलाई भोजपुरा में 5 जुलाई को होने वाली गुर्जर महापंचायत को लेकर पूर्व विधायक अतर सिंह भडाना ने कहा कि आरक्षण के लिए गुर्जर समाज ने आंदोलन किए और बैसला ने समझौते, लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकला। भडाना ने कहा कि समझौतों के बजाय सौदे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतीत की समीक्षा व भविष्य की रणनीति तय करने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया है। आरक्षण आंदोलन में योगदान देने वाले सभी लोग व समाज के पंच पटेल इस महापंचायत में भाग लें। उन्होंने कहा कि महापंचायत में सामूहिक निर्णय किया जाएगा। अब आरक्षण आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के बजाय सामूहिक नेतृत्व में ही चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक आंदोलन, समझौते व फैसले करने में कोई कसर नहीं रही। लेकिन मौत और बदनामी के सिवा समाज को कुछ नहीं मिला। राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंदाना ने कहा कि कर्नल बैसला भी महापंचायत में भाग लेंगे।