शहर में सोमवार सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर बाद थम गई। लेकिन इस दौरान शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं सड़कों और घरों में पानी भर गया। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भारी बारिश से जनजीवन ठहर सा गया है। मौसम विभाग के अनुसार चार इंच बारिश दर्ज की गई। प्रशासन ने एक फिर राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया है। बारिश में आपदा प्रबंधन एक बार फिर पूरी तरह फेल हो गया। तेज बारिश के बाद शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं। 21 अगस्त की रात हुई बारिश का पानी तो अब तक शहर से नहीं निकला था, ऐसे में सोमवार को हुई बारिश ने प्रशासन की नाकामी की पोल खोल दी है। सड़कों पर तीन-चार फीट तक पानी भर गया है। शहर की हालत सुधारने में जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।