शहर परम्परा, संस्कृति और हैरिटेज के लिए जाना जाता है, लेकिन अब शहर के कपड़ा व्यापार को बढ़ाने और उसे नई पहचान दिलाने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए आगामी 22 से 25 नवंबर तक जयपुर में एक वस्त्र उत्सव मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय वस्त्र-2012 प्रदर्शनी के नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में चार दिनों तक सिर्फ कपड़ा व्यापार की बात की जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों शासन सचिवालय में हुई एक बैठक में भी विचार किया गया। बैठक में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की सचिव किरण धींगड़ा, राजस्थान के चीफ सेकेट्री सी.के. मैथ्यू, रीको अध्यक्ष सुनील अरोड़ा और रीको के प्रबंधक निदेश राजेन्द्र भानावत ने हिस्सा लिया और अन्य कार्यों के साथ वस्त्र उत्सव के लिए भी बात की। अधिकारियों ने इस बात पर भी विचार किया, कि प्रदर्शनी में कौन-कौन से व्यापारियों और बायर्स को जोड़ा जाएगा। इस प्रदर्शनी में छोटे व्यापारियों का इंटरेक्शन इंटरनेशनल बायर्स से हो, इसके लिए भी योजना तैयार की गई है।