ज्वैलर्स सो शुरू हो गया। चार दिन चलने वाले इस शो का उद्घाटन उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक और सांसद महेश जोशी ने किया। इसी के साथ बिड़ला ऑडिटोरियम में गहनों की नुमाइश शुरू हुई। इसमें जयपुर के ज्वैलर्स ने कलर स्टोन, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी के एक से एक नायाब डिजाइन प्रदर्शित किए हैं। यहां देशभर से खरीदार आ रहे हैं। ज्वैलर्स शो 6 अगस्त तक चलेगा। इसी दौरान ज्वैलर्स की मांग पर जब सांसद ने एक करोड़ की सहायता की घोषणा की तो उद्योग मंत्री बिफर गए। उनका कहना था कि सर्व साधन सम्पन्न ज्वैलर्स को गरीबों को पैसा देने का सांसद को कोई हक नहीं।