गुरु पूर्णिमा पर भक्तिमय हुई गुलाबीनगरी
गुरु पूर्णिमा पर जयपुर में खासी चहल पहल रही। सुबह से ही मंदिरों में और गुरु आश्रमों में लोगों का पूजा की थाली ले कर आने का सिलसिला शुरू हो गया था। अपने गुरु की पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया गया। गुरुओं ने भी शिष्यों को फलने फूलने का आशीर्वाद दिया। ये जयपुरवासियों का सौभागय ही कहा जाएगा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पिछले तीन दिनों से बड़े बड़े संतो का जयपु रमें डेरा डला हुआ है। मंगलवार को ईपी में गुरुवानंद जी को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं कला जगत में भी गुरु पूर्णिमा पर कलाकारों ने अपने गुरुओं से गंडा बंधवाया।
Leave a Reply