जयपुर अपराधों की नगर बनता जा रहा है। मामूली कहा सुनी पर एक आदमी के ऊपर दो लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। मंगलवार को उसने सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक जितेन्द्र शर्मा टैक्सी ड्राइवर है। सोमवार रात को करीब 12 बजे जितेन्द्र ऑटो से घर जा रहा था। उसी दौरान बाइक पर जा रहे दो युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। दोनों युवकों ने जितेन्द्र का पीछा किया। घर जाते समय एक युवक ने उस पर पेट्रोल डाल दिया, वहीं दूसरे ने आग लगा दी। परिजनों ने साठ प्रतिशत जली हुई अवस्था में जितेन्द्र को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।