Site icon

अनिश्चितकाल के लिए बंद की दुकानें

बरकत नगर  के व्‍यापारी लामबंद हो गए हैं। निगम की प्रस्‍तावित कार्रवाई के विरोध  में गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा। साथ  ही दुकानदारों ने अनिश्चितकाल के लिए दुकाने बंद रखने का एलान कर दिया।  टोंक फाटक से महेश नगर फाटक के बीच सड़क की चौड़ाई 40 फीट करने का काम बुधवार से शुरू हो सकता हैं। नगर निगम के दस्ते बुधवार से अतिक्रमण हटाना शुरू कर देंगे। इस बीच बरकत नगर के व्यापारियों ने अभी से विरोध शुरू कर दिया है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के खिलाफ मंगलवार को बरकत नगर से महेश नगर फाटक तक की दुकाने बंद रही। व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम न्यायालय के आदेश की आड़ में मनमानी कर रहा है। व्यापारियों का कहना है कि वे नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करेंगे। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने बरकत नगर से महेश नगर फाटक तक 40 फीट सड़क की चौड़ाई करने का आदेश दिए थे।


Exit mobile version