Site icon

जयपुर तरबतर

कम दबाव का क्षेत्र बनने से रविवार दोपहर जयपुर में अचानक बारिश हुई। कई इलाकों में हल्की तो कई जगह तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। लोगों को अवकाश के दिन का लुत्फ  उठाने का मौका मिल गया। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने हल्की और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगस्त के अंत में हुई तेज बारिश के बाद पिछले चार-पांच दिन से बारिश का दौर धीमा पड़ गया था। इससे एक बार फिर गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला भी शुरू हो गया था।


Exit mobile version