Site icon

बंगलौर जाएगी एटीएस टीम

बेंगलुरु पुलिस के हत्थे चढ़े लश्कर ए तैयबा और हूजी  से जुड़े 11 आतंकियों से पूछताछ के लिए एटीएस की एक टीम बेंगलुरु जाएगी। पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनकी साजिश पूरे भारत में सांसदों, विधायकों, सैन्य गतिविधि वाले क्षेत्रों और परमाणु सयंत्र वाली जगह को उड़ाना था। पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि आतंकियों का टारगेट राजस्थान था या नहीं। जयपुर सीरियल ब्लास्ट से इनका संपर्क तो नहीं है। एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि आतंकियों से पूछताछ करने के लिए एक दो दिन में एटीएम की टीम बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ज्योति प्रकाश मिर्जी से वे संपर्क में हैं। हालांकि बेंगलुरु पुलिस द्वारा पूछताछ में राजस्थान में किसी तरह का टारगेट नहीं होने और दक्षिण भारत ही टारगेट पर होने की बात कही है।


Exit mobile version