पूरे देश में राखी की धूम रही। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाई का मुंह मीठा किया और भाई भी प्यारी बहन को उपहार देना नहीं भूले। 11 साल बाद ऐसा अवसर आया था कि श्रावण नक्षत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बहुत सालों बाद भद्रा का संकट भी नहीं था जिस कारण पूरे दिन मुहूर्त रहा। राज्य सरकार की ओर से इस दिन बहनों को रोडवेज में तोहफा दिया गया। महिलाओं के लिए फ्री यात्रा रखी गई। इस कारण राखी के दिन बसों में भारी भीड़ रही।