पूरे देश में सूचना का अधिकार लागू कराने वाली अरुणा रॉय राजस्थान में इस कानून की उड़ती धज्जियों से व्यथित हैं। यूं तो राजस्थान पूरे देश में सबसे पहले सूचना का अधिकार कानून लागू करने का दंभ भरता है लेकिन इसकी खामियों का फायदा उठाकर अफसरशाही जमकर कोताही बरत रही है। अरुणा राय ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वो जानबूझ कर प्रदेश में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि नोर्थ इस्ट के कई छोटे राज्यों में भी पांच पांच सूचना आयुक्त है लेकिन राजस्थान में सिर्फ एक। उन्होंने सरकार की नियत पर सवाल उठाए हैं।