पुलिस की भर्ती में अब सभी अभ्यर्थियों को 5 सेंटीमीटर सीना फुलाना ही होगा। इसके लिए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में संशोधन किया गया है। इस संशोधन पर मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दौसा में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम बदलकर राजेश पायलट राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय कर दिया गया है। पुलिस की भर्ती में अभी तक सीने की नाप (चेस्ट) बिना फुलाव के 81 सेंटीमीटर और फुलाव के बाद 86 सेंटीमीटर होना अनिवार्य था। परंतु पिछले दिनों इस मामले में कोर्ट ने सभी के लिए न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीना फुलाव अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए यह संशोधन किया गया है।इनके साथ ही सिपाहियों की भर्ती में सरकार सहरियाओं को कद और वजन में छूट दिए जाने पर भी विचार कर रही है।