Site icon

अब घेरेगे जनप्रतिनिधियों को

एक आध दिन में मांगे नहीं मानी गई तो वकील अब जनप्रतिनिधियों को घेरान शुरू करेंगे। मास्टर प्लान के तहत तय डीएलसी दरों पर रजिस्ट्री कराने का विरोध कर रहे वकीलों ने सोमवार को कलेक्टे्रट और मिनी सचिवालय में काम का बहिष्कार किया, जिससे मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य काम ठप रहे। यहां तक कि रेवन्यू कोर्ट में जमीन संबंधी मामलों की भी सुनवाई नहीं हो सकी। उधर, रजिस्ट्रियां नहीं करने का काम पांचवे दिन भी ठप रहा। ऐसे में 2 हजार रजिस्ट्रियां अटकी हुई हैं।


Exit mobile version