रैली निकाली, विरोध किया
ग्रामसेवकों ने शहीद स्मारक से लेकर उद्योग मैदान तक विशाल रैली निकालकर ताकत का प्रदर्शन किया। रैली में प्रदेशभर के करीब 7 हजार ग्रामसेवकों ने हिस्सा लिया। बाद मे उद्योग मैदान पर हुई सभा में ग्रामसेवकों ने चेता दिया कि या तो सरकार उनकी मांगे मानें या फिर सत्ता से अपनी विदाई तय माने। सरकार के साथ ग्राम सेवकों का छह बार लिखित समझौता हो चुका है, बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी गईं।
Leave a Reply