भटकते रहे वाहन चालक
तीन दिन हो गए लेकिन पेट्रोल पम्प पर सप्लाई शुरू नहीं हुई। वाहन चालक दर दर भटक रहे हैं। तेज गर्मी में हालत और खराब हो रही है। शहर में लगातार तीसरे दिन भी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पंपों पर पेट्रोल नहीं मिला। पेट्रोल नहीं मिलने से उपभोक्ता तपती धूप में भटकते नजर आए। हालांकि राज्य सरकार ने सोमवार को पेट्रोल पंप संचालकों से रिजर्व कोटा जारी करने के आदेश दिए, लेकिन ज्यादातर पेट्रोल पंप पहले ही रिजर्व पेट्रोल बेच चुके थे।
Leave a Reply