राजस्थान रोडवेज का 49वां स्थापना दिवस रोडवेज मुख्यालय परिसर में मनाया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोडवेज अधिकारी कर्मचारियों और विभिन्न कक्षाओंं में अच्छे अंक लाने वाले रोडवेज कर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोडवेज के सीएमडी मंजीत सिंह ने रोडवेज की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने परिवहन मंत्री को रोडवेज में नियमित भर्ती कर स्टाफ शॉर्टेज की समस्या दूर करने की मांग की। स्थापना दिवस समारोह के इस मौके पर एक रोडवेज कर्मी ने जादू कला के प्रदर्शन के दौरान सौ सौ के नोटों की बरसात की।