देश के निगेबाहं रहने वाले जाबांजा को नम आंखों से रुखसत किया गया। विंग कमांडर विक्रमसिंह को शनिवार को अंतिम विदाई दी गई। सैन्य सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार आदर्श नगर के श्मशान घाट में किया गया। विक्रमसिंह एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे। इलाहाबाद के रहने वाले विक्रमसिंह एयरफोर्स में जाबांज ऑफिसर थे। उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में ही विंग कमाडंर है। गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरते समय विंग कमाडंर विक्रमसिंह का हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।