Site icon

धूमधाम से हुआ पहला दीक्षांत समारोह

किशनगढ़ स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल और विशिष्ट अतिथि सचिन पायलट ने छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। कपिल सिब्बल ने कहा कि देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नाम होना चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि अगले पांच साल में हम इस यूनिवर्सिटी में एक हजार करोड़ का निवेश करेंगे। राजस्थान में शिक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है तभी यह प्रदेश अलग मुकाम बना पाएगा। दीक्षांत समारोह में 158 डिग्रियां दी जानी थी। 140 स्टूडेंट्स ने डिग्रियां ली। 9 छात्रों को अव्वल आने पर गोल्ड मैडल भी दिए गए।


Exit mobile version