Site icon

सम्पन्न हुआ राज्य के डॉक्टरों का कुंभ

दो दिन यहा राजधानी जयपुर में चले डॉक्टरों के कॉन्क्लेव का रविवार को समापन हो गया। दो दिन तक यहां प्रदेशभर के चिकित्सकों ने अपनी समस्याओं, नई तकनीकों पर चर्चा की और समस्याओं के समाधान तलाशने के प्रयास किए। ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्र के चिकित्सकों ने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों को छोड़कर गांव के लोग आज भी चिकित्सा की आधुनिक पद्धतियों से अनजान हैं। वहीं गांवों में सेवा दे रहे डॉक्टर्स को भी मेडिकल जगत में आए नए-नए उपकरणों और मशीनों के बारे में पता नहीं चल पाता। जिसके कारण ग्रामीणों को बीमारी की लास्ट स्टेज में आखिरकार शहर ही आना पड़ता है। बिड़ला सभागार में राज मेडिकॉन में ग्रामीण इलाकों में काम कर रहे डॉक्टर्स ने यह बात उठाई। दो दिन चला यह कॉन्क्लेव सम्पन्न हो गया।


Exit mobile version