Site icon

मेडिकल लीजेंड का विमोचन

चिकित्सा जगत की विश्व विख्यात हस्ती डॉ. एस आर मेहता की बायोग्राफी का रविवार दोपहर यहां होटल रामबाग पैलेस में विमोचन हुआ। युवा पत्रकार और लेखक अमित शर्मा की लिखी इस पुस्तक का विमोचन राज्यपाल मागे्रट आल्वा ने किया। विमोचन समारोह में केन्द्रीय मंत्री फार्रख अब्दुला भी उपस्थित थे। राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री जितेन्द्र सिंह व सुप्रीम कोर्ट के दो जज भी मौजूद थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. शीतल राज मेहता के चिकित्सा जगत को दिए उल्लेखनीय योगदान का जिक्र किया और उन्हें समाज की एक बड़ी धरोहर बताया।


Exit mobile version