आखिर वो दिन आ ही गया जिसका जयपुर के लोगों और सैलानियों को इंतजार था। हाल ही में खोजी गई सुरंग अब आम पब्लिक के लिए ओपन कर दी गई है। ट्यूरिज्म सीजन के दौरान राज्य सरकार ने सैलानियों को तोहफा दिया है। सरकार ने जयगढ़ चेरीटेबल ट्रस्ट साथ मिलकर एक ऐसी ऐतिहासिक सुरंग को सैलानियों के साथ ही आमजन के लिए खोल दिया है जो बीते कई सालों से बंद पड़ी थी। देशी-विदेशी सैलानी आमेर महल से जयगढ़ किले तक का सफऱ सुरंग के रास्ते आसानी से पूरा कर सकेंगे।