बिजली विभाग के एक अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने धर दबोचा। एसीबी की टीम ने बाप बेटे को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरएसईबी के चीफ इंजीनियर डी सी गुप्ता और उसके बेटे को चालीस हजार की रिश्वत के आरोप में एसीबी ने पकड़ा है। बिल के भुगतान के एवज में गुप्ता ने चालीस हजार रुपए की डिमांड रखी थी। गुप्ता के बेटे को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए कोटा में गिरफ्तार किया। एसीबी ने गुप्ता के जयपुर और कोटा स्थित निवास पर एक साथ छापा मारा। यहां वैशाली नगर में उसके घर से दस लाख से अधिक की नगद राशि बरामद हुई है।