Site icon

800 रुपए की रिश्‍वत में धरा गया

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शाहपुरा के सहायक वाणिज्यिक कर अघिकारी चंदगीराम सिंघल को आठ सौ रूपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। एसीटीओ ने यह राशि कार्यालय में ही मौजूद टैक्स प्रैक्टिशनर मुकेश शर्मा को दिलवाई थी। एसीबी ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक अजीत सिंह ने बताया कि विराटनगर (देवली) निवासी विमलेश शर्मा ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि एसीटीओ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने एसीटीओ सिंघल के शाहपुरा व खेतड़ी स्थित आवास पर तलाशी ली। इसमें कोटपूतली व खेतड़ी में दो प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी के डीएसपी महेन्द्रसिंह ने बताया कि इस मामले में रतन नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है। इसकी जांच की जा रही है। चंदगीराम सिंघल उसकी बिल्डिंग मैटेरियल फर्म के टिन नम्बर रजिस्टे्रशन के लिए एक हजार रूपए मांग रहा है। डीएसपी भंवरसिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर शिकायत का सत्यापन कराया गया। इस दौरान परिवादी के आग्रह पर एसीटीओ 800 रूपए में टिन नम्बर रजिस्ट्रेशन करने को तैयार हो गया।


Exit mobile version