कई ट्रेनों का बदला समय
कल से बहुत सारी ट्रेनों का समय बदल जाएगा। यदि आप सफर पर निकल रहे हैं और टिकट बहुत पहले का बनवाया है तो एक बार रेलवे की साईट या हेलप लाइन से नया समय लेकर ही जाएं। उत्तर पश्चिम रेलवे के कई स्टेशनों पर गाडियों के संचालन समय में एक जुलाई से परिवर्तन होगा। नई समय सारिणी में प्रदेश भर में करीब 400 गाडियों की आमद और रवानगी के समय में बदलाव हुआ है, इनमें 50 गाडियां जयपुर रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं। इसी तरह बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर 22, रेवाड़ी पर 16, फुलेरा पर 41, अलवर पर 45, अजमेर पर 48, आबूरोड स्टेशन पर 43, मारवाड़ जंक्शन पर 36, उदयपुर सिटी पर 4, मावली जंक्शन पर 6 और जोधपुर मण्डल में 29 गाडियों के समय में परिवर्तन किया गया है। मेड़ता रोड पर 39, जैसलमेर व बाड़मेर पर दो-दो गाडियों के समय में बदलाव हुआ है। इसी तरह बीकानेर मण्डल में 7 गाडियों के समय में आंशिक फेरबदल हुआ है।
Leave a Reply