केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा सलमान खुर्शीद पर भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों का राजनीतिक जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन सीधे आरोप लगाना व मीडिया के माध्यम से दोषी भी घोषित कर देना गलत है। सरकार के स्तर पर जांच कराई जा रही है। इसके लिए वह दूसरा रास्ता भी अपना सकते हैं। कोर्ट में जाए एफआईआर दर्ज कराएं। सचिन ने सवाल उठाया कि अपने स्तर पर आरोप लगाएं तथा जांच से पहले ही दोषी घोषित कर देना कहां तक उचित है। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने अजमेर में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक परीक्षण एवं विकास केंद्र की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में ऐसे 14 केंद्र है, परंतु देश का यह पहला केंद्र होगा जहां सौर ऊर्जा में काम आने वाली 4 से 6 फीट बड़ी प्लेट्स का प्रमाणीकरण का कार्य होगा।