महारानी पैलेस होटल, जयपुर ( Maharani Hotel Jaipur )
राजस्थान अपनी संस्कृति, गरिमा और सौंदर्य के कारण जाना जाता है। राजस्थान की राजधानी रहते हुए जयपुर अपने राज्य की इस पंरपरा का निर्वाह पूर्णता से करता है। यहां की हर इमारत, महल, मंदिर राजस्थान के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है। जब हम विशेष रूप से यहां के महलों की बात करते हैं तो जयपुर के राजसी जीवन का परिचय मिलता है। यहां राजा और रानियों का रहने का ढंग और उनकी पसंद की जानकारी मिलती है। जयपुर का महारानी पैलेस होटल भी जयपुर की गौरव गाथा सुनाती एक शानदार इमारत है।
महारानी एक हिन्दी शब्द है जिसका अर्थ होता है जो महाराजा के समानार्थी है और महाराजा की पत्नी को इंगित करता है। महारानी पैलेस के नाम से इस बात का अंदाजा होता है कि जयपुर की रानियों के ठाठ-बाट को यहां कितनी तवज्जो दी जाती रही है।
जयपुर में जब अतिथियों के शाही स्वागत और गरिमापूर्ण सेवाओं की बात की जाती है तब महारानी पैलेस होटल का नाम आदर से लिया जाता है। जब आप एक यात्री के रूप में जयपुर में हों तो महारानी पैलेस से वे सभी उम्मीदें कर सकते हैं जो आप अपने सफर के दौरान महसूस करना चाहते हैं।
महारानी पैलेस होटल यात्रियों और पर्यटकों के ठहरने के लिए बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराता है। यह होटल स्टेशन रोड पर है और रेल्वे स्टेशन से महज आधा किलोमीटर एवं हवाईअड्डे से 12 किलोमीटर के फासले पर है।
PinkCity.com Rating | ![]() |
Location | Opp. Polovictory Cinema, Jaipur, 302006, India |
Exclusive deal | ![]() |
महारानी पैलेस होटल पर्यटकों का न केवल गरिमापूर्ण सम्मान करता है बल्कि यहां के स्टाफ द्वारा उनकी पूरी देखभाल और मनुहार की जाती है। और यह सिर्फ दिखावे के लिए भी नहीं है बल्कि स्टाफ के सभी सदस्यों में अपने मेहमानों के प्रति सम्मान और सेवा का भाव होता है। आप यहां के शाही वातावरण में शाही शहर की शाही परंपराओं की गंध महसूस कर सकते हैं। स्टाफ का मिजाज दोस्ताना है और वे अपने मेहमानों को यहां के अतीत की कहानियां तक सुनाते हैं।
महारानी पैलेस होटल की रूम सर्विस आपकी हर सुविधा का बेहतरीन खयाल रखने के हिसाब से तैयार की गई है। होटल के हर हिस्से और हर कमरे में सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है साथ ही साज-सज्जा भी बेमिसाल की गई है। यहां तक बिस्तर और परदों से लेकर हर चीज का विशेष खयाल रखा गया है। कुल मिलाकर यहां राजस्थान की गौरवशाली और वैभवी परंपरा का निर्वाह करने के सफल प्रयास किए गए हैं।
महारानी होटल ( Maharani hotel Jaipur )में तीन विविध रेस्टोरेंट और बार उपलब्ध हैं-
गीतांजलि : गीतांजलि रेस्टोरेंट में महारानी पैलेस अपने ग्राहकों के लिए राजस्थानी, भारतीय और चायनीय भोजन उपलब्ध कराता है। इन तीनों की जायकों को यहां विशेष शेफ तैयार करते हैं और इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि व्यंजन ग्राहकों की पसंद और चाह पर खरे उतरें। यहां सुखद वातावरण और सांगीतिक अनुभूति के साथ भोजन करना बहुत सुकून देता है।
अंगीठी : अंगीठी रेस्टोरेंट महारानी पैलेस की खुली छत पर बना शानदार रेस्टोरेंट है जो शाम के समय अपने ग्राहकों को जयपुर का नजारा कराते हुए लजीज व्यंजन परोसता है। यह रेस्टोरेंट भोजन के साथ ग्राहकों को बार सेवा भी मुहैया कराता है।
महारानी एक्सप्रेस : महारानी पैलेस के भीतर बने इस रेस्टोरेंट की आंतरिक सज्जा देखने लायक है। स्वादिष्ट भोजन के साथ साथ यह मेहमानों को वाईन, शराब और कोकटेल की मादकता से भी सराबोर करता है।
वेव्स पब : महारानी पैलेस में शराब और नृत्य के इस बेहतरीन कॉकटेल के नशे से मेहमान अपने आप को रोक नहीं पाते। यहां पब और डिस्कोथेक सुविधाओं का भरपूर लुत्फ उठाया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों की सुविधा के मद्देनजर तैयार किए गए इस शानदार पब में चारों ओर का इंटीरियर शानदार है, चारों ओर बास सिस्टम, केंद्र में वातानुकूलन सिस्टम, छह एलसीडी टीवी और एक तरफ डीजे की मध्धम धुनों का आकर्षण मेहमानों को मोहित कर देता है।
इस सुविधाओं के अलावा पब के साथ लगा शानदार प्रतीक्षालय, अंडरग्राउंड पार्किंग सर्विस, रसोई और जन-सुविधाओं से लैस यह होटल मेहमानों का खास खयाल रखता है।
जब आप महारानी होटल में ठहरेंगे जब यहां के सुकून भरे वातावरण और सुविधापूर्ण माहौल को दिल की गहराई से महसूस कर पाएंगे। होटल में प्रवेश करने से लेकर होटल छोड़ने तक आपकी स्मृति यादगार क्षणों से भर जाएगी।
Add Comment