पिंकसिटी ट्रूप फाउंडेशन ने आज 12 जनवरी 2020 को कलाकार बस्ती, पनिपेच, जयपुर में कच्ची बस्ती के बच्चो के लिऐ काइट फेस्टिवल का आयोजन किया।
जिसमे लगभग सौ बच्चे शामिल हुए। इस आयोजन में बच्चो ने चित्रकारी, नाच – गाना, पतंगबाजी, खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। आयोजन कर्ताओ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चो को चाइनीज़ मांझे का उपयोग नहीं करने और सड़कों पर पतंग लूटने से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया और मिलझुल कर त्योहार मनाने का संदेश दिया।
इस संस्था का उद्देश्य बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए कार्य करना है।
Add Comment