Site icon

खंडेला खुद जिम्मेदार

अब पीसीसी के पदाधिकारी में बीते दिनों हुई सोनिया गांधी और पीएम रैली में स्थानीय नेताओं और मंत्रियों की उपेक्षाओं पर खुले आम बोलने लगे हैं। पीएम के दूदू  दौरे में केन्द्रीय जनजातीय राज्य मंत्री महादेव सिह खंडेला को मंच पर स्थान नहीं दिए जाने पर उपजा विवाद थम नहीं रहा। इससे किसान वर्ग नाराज है। दो दिन पहले किसान आयोग के अध्यक्ष नारायण सिंह ने खुले मंच से अपनी नाराजगी जताई थी। हालांकि उन्होंने इसके लिए खंडेला को ही जिम्मेदार माना था। सिंह की बात का कांग्रेस सेवादल के मुख्य प्रदेश संगठक और पीसीसी महासचिव सुरेश चौधरी ने भी समर्थन किया।


Exit mobile version