Site icon

मामूली बात पर मारपीट, व्यक्ति की मौत

वैसे तो किसी भी बात पर झगड़ा जायज नहीं, लेकिन मामूली कचरे पर कहासूनी किसी की हत्या का सबब भी बन सकती है। शनिवार को ऐसी ही एक वारदात शहर में हुई। कचरा डालने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक आदमी की जान चली गई। मामला जवाहर सर्किल इलाके का है। शनिवार को घर के बाहर कचरा डालने की बात को लेकर दो पड़ौसी महिलाओं में बहस हो गई। रात को इसी बात पर घर के पुरुष आपस में भिड़ गए। जोश जोश में सीताराम बैरवा की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। देर रात सीताराम को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।


Exit mobile version