जयपुर बाजार ( Jaipur Shopping )
जयपुर ऐतिहासिक स्मारकों, शाही शादियों और सुंदर महल और किलों के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर व्यवसाइयों के लिए भी स्वर्ग है। दुनियाभर से लोग इसकी खूबसूरती देखने के साथ साथ यहां शॉपिंग करना भी पसंद करते हैं। जयपुर में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है, साथ ही यहां के बाजार भी खरीददारी के लिए जाने जाते हैं। यहां के बाजारों में न केवल ऐतिहासिक महत्व की सजावटी और मूल्यवान वस्तुएं खरीदी जा सकती है बल्कि आधुनिकता के नजरिये से भी शानदार चीजों की खरीदारी की जा सकती है। जयपुर निश्चित रूप से ऐसी जगह है जहां खरीददारी के मामले में आपके पास अनेक विकल्प हैं। जरूरत सिर्फ आपकी पसंद की वस्तु, उसकी कीमत और सही बाजार के चयन का है।
जयपुर की सजावटी दुकानों से लेकर शानदार शॉपिंग मॉल्स तक और थडियों से लेकर ऊंचे प्रतिष्ठानों तक हर व्यक्ति के लिए उसके बजट में उसकी पसंद की चीज यहां उपलब्ध है। जयपुर के बाजारों और मॉल्स में समय-समय पर खरीददारी करती नामी-गिरामी हस्तियां इस बात की पुष्टि करती हैं कि जयपुर खरीददारी के मामले में बेहतरीन शहर है। हॉलीवुड अभिनेता ह्यूज जैकमैन से लेकर भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी तक को यहां के बाजारों में अपने लिए खरीददारी करते देखा जा सकता है। सभी के लिए यहां के बाजारों में कुछ न कुछ खास है। जब जैकमैन ने अपनी पत्नी के लिए यहां से ब्लॉक प्रिंट से सजे परिधान और रॉयल ज्वैलरी तथा शबाना ने अपना घर सजाने के लिए खास सजावटी सामान खरीदा तो पता चलता है कि जयपुर के बाजार कितने समृद्ध हैं।
परकोटा स्थित पुरानी दुकानें भी सिर्फ दिखावटी नहीं हैं, यहां के जौहरी बाजार, सिरहड्योढ़ी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, किशनपोल बाजार, एमआई रोड और चांदपोल बाजार में शाही शौक की पूर्ति करने में सक्षम सभी साजो सामान उपलब्ध है। चाहे वह ज्वैलरी हो, हीरे जवाहरात हो, सजावटी सामान हो, एंटीक सामान हो, परिधान हों, जूतियां या डिजायनर चप्पलें हों, फर्नीचर हों, मूर्तियां हों, हाथ से बने सामान हों, बैग-चादर-पर्स या चश्मे हों या फिर विद्युत उपकरण। यहां सभी शानदार चीजें खरीदी जा सकती हैं। ये सभी बाजार इतने पास पास हैं कि आप पैदल चलकर यहां की शानदार शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।
जयपुर के कुछ उत्पाद ऐसे भी हैं जो आपको जयपुर के अलावा कहीं नहीं मिलेंगे। ये उत्पाद जयपुर ब्रांड के नाम से प्रसिद्ध हैं। जैसे जयपुरी रजाईयां, जयपुरी साडियां, जयपुर के घेवर और फीणी, जयपुरी आभूषण, जयपुर का दाल बाटी चूरमा, बंधेज वर्क की साडियां, जयपुर की हैंडीक्राफ्ट, ब्ल्यू पॉटरी आदि। जयपुरी रजाईयों अपने हल्के भार और गर्माहट के कारण विख्यात हैं।
जयपुर शहर के परकोटा में दुकानों की बहुतायत है, जरूरत है खरीददारी करने के लिए सही जगह पहुंचने की। जयपुर में खरीददारी करने के शौकीन सिर्फ स्थानीय और भारतीय लोग ही नहीं, बड़ी संख्या में विदेशी लोग भी जयपुर के बाजारों में खरीददारी करते नजर आ जाते हैं।
जयपुर अपने ’बगरू प्रिंट’ और ’सांगानेरी प्रिंट’ के परिधानों के लिए भी जाना जाता है। जयपुर एयरपोर्ट के करीब जयपुर शहर का ही एक कस्बा सांगानेर इन बेहतरीन प्रिंट के वस्त्रों के साथ साथ हैंडमेड पेपर्स, पर्स, मोजड़ी जूतियां और चमड़े के विविध पारंपरिक उत्पादों के लिए जाना जाता है। उत्पादों की सूची अंतहीन है। यह सिर्फ एक झलक भर है, यह आप पर है कि आप अपने ऐशो आराम के लिए जयपुर से क्या खरीदते हैं।
Add Comment