नगर निगम में शुक्रवार शाम जमकर हंगामा हुआ। पहले पार्षदों ने सीईओ का घेराव किया और बाद में निगम कर्मचारी पार्षदों के विरोध में उतर आए। कर्मचारियों ने माफी नहीं मांगे जाने तक काम के बहिष्कार का एलान किया। हुआ यूं कि कुछ पार्षद अपने इलाके में काम कराने की मांग को लेकर सीईओ जगरूप सिंह यादव के पास गए। पार्षदों की बजाए पार्षद पतियों और परिचितों के मांग उठाने पर सीईओ ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और बाहर जाने के लिए कह दिया। इस पर पार्षदों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेसी पार्षद एक जुट होकर नारेबाजी करने लगे। इसी बीच पार्षदों में आपस में भी हंगामा हुआ। पार्षद गुलामनबी को चप्पल तक भी दिखा दी गई।