शारदीय नवरात्र स्थापना पर मंगलवार को हर ओर माता के जयकारे गूंज उठे। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। नवरात्र के मौके पर घर—घर में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई। भक्तों ने पहले दिन देवी शैल पुत्री का आह्वान किया। आमेर के शिला माता मंदिर में सुबह 11.15 बजे तांत्रिक विधि व मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की गई। इसके बाद दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ। माता को नारियल, फल, लाल चुनरी और प्रसाद चढ़ाया।बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी लोग कन क दंडवत करते माता के दरबार में पहुंचे। आमेर घाटी स्थित मनसा माता मंदिर और दुर्गापुरा के दुर्गामाता मंदिरों में तड़के से दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। खोले के हनुमान मंदिर में नवरात्र स्थापना पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद घट स्थापना की गई। इस बीच मंदिर में नवाह्नपारायण पाठ शुरू हुए।
Add Comment