Site icon

अग्रसेन जयंती आज, शोभायात्रा निकलेगी

जयपुर, 16 अक्टूबर। शहर में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रमों की रौनक शहर में कई स्थानों पर देखी जा रही है। जगह-जगह ध्वजारोहण और पूजाएं की जा रही हैं। अग्रवाल कॉलेज में अग्रवाल समाज सेवा समिति की ओर से ध्वजारोहरण कार्यक्रम सुबह साढ़े 9 बजे हुआ। इसके बाद अग्रसेन महाराज की पूजा की गई। शाम को 4 बजे चांदपोल के अग्रसेन सेवा सदन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में महाराजा अग्रसेन की झांकी, बैंड और लवाजमा होगा। वैशाली नगर में शोभायात्रा के साथ ही वाहन-रैली निकाली जाएगी। अग्रसेन अस्पताल विद्याधरनगर सेक्टर 7 में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण होगा। मालवीयनगर के अग्रवाल समाज परिसर में महोत्सव और सांस्कृतिक संध्या के आयोजन होंगे। वहीं सुभाष मार्ग के अग्रसेन सर्किल पर भी जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।
यातायात इस तरह रहेगा- दोपहर 2 बजे से संजय सर्किल से बड़ी चौपड़ के बीच चलने वाले वाहनों को संसारचंद्र रोड से एमआई रोड निकाला जाएगा। शोभायात्रा के छोटी चौपड़ पहुंचने पर किशनपोल से आने वाले ट्रैफिक को यादगार से एमजीडी रोड, अशोका टी प्वाइंट से अशोक मार्ग होकर निकाला जाएगा। बड़ी चौपड़ पहुंचने पर बसों को रामगढ़ मोड़, गलता गेट, ट्रांस्पोर्ट  नगर होकर व अन्य वाहनों को  सुभाष चौक, चार दरवाजा, रामगंज, घाटगेट होकर निकाला जाएगा। सांगानेरी गेट से शोभायात्रा बाहर आने पर अजमेरी गेट से आने वाले ट्रैफिक को यादगार, मानप्रकाश, चौड़ा रास्ता व रामनिवास बाग से निकाला जाएगा। वहीं ट्रांसपोर्टनगर से आने वाले ट्रैफिक को गुरूद्वारा मोड, घाटगेट, सोफिया स्कूल और घाट बाजार से डायवर्ट किया  जाएगा।


Exit mobile version