मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर में चल रही मीडिया एवं कम्यूनिकेषन पर 14 वीं अर्न्तराष्ट्रीय ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन कांफ्रेस का समापन
जयपुर, 13 अक्टूबर, 2018। ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन – जीसीए की और से मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर में संचालित स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेषन के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल इनबाउंडःइंटरनेट कम्यूनिकेषन्स एंड बिआंड थीम पर 14 वीं इंटरनेषनल ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन कांफ्रेस का समापन विष्वविद्यालय के श्रीमती शारदा पै ऑडिटोरियम में आयोजित एक सामारोह में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार, लोक संवाद संस्थान के सचिव, ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस के संस्थापक एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याण सिंह कोठारी थे।
मुख्य अतिथि कल्याण सिंह कोठारी का ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर एवं कांफ्रेस के सेक्रेट्री कृष्णा बी मरियंका ने स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार एवं लोक संवाद संस्थान के सचिव तथा ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस के संस्थापक एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याण सिंह कोठारी ने प्रो. याहया कमलीपूर एवं कृष्णा बी मरियंका को स्मृति चिंह एवं ऑडिया मीडिया एज्यूकेटर कांफ्रेस की सोविनियर भेंट की एवं मणिपाल विष्विद्यालय जयपुर में आयोजित कांफ्रेस की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर उन्होंने कांफ्रेस के आयोजन पर खुषी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।
समापन समारोह में ग्लोबल कम्यूनिकेषन एसोसिएषन के चेअरमैन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन एंड जर्नलिज्म नार्थ करोलीना, ए. एंड. टी. स्टेट युनिवर्सिटी, यूनाईटेड स्टेट अमेरिका, प्रो. याहया आर. कमलीपुर ने कांफ्रेस के सफलता पूर्वक आयोजन पर खुषी व्यक्त करते हुए मणिपाल विष्विद्यालय जयपुर में संचालित स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेषन के फेकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। कांफ्रेंस के कर्टेयर एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कृष्णा बी मरियंका ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेषन के निदेषक प्रो. कुषल कुमार ने सभी का आभार जताया। अतिथियों ने कांफ्रेस को सफल बनाने के लिए सभी फेकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कांफ्रेस में आयोजित 7 तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों ने करीब 40 पेपर प्रजेंट किए। इसके साथ ही इस दो दिवसीय कांफ्रेस में आयोजि विभिन्न पैनल डिस्कषन्स में रोहित गांधी, कुष्णा बी मरियंका, पंकज पंचोरी, माधवन नारायण, अमिताभ सत्यम, सुष्मा बालू, साकेत दत्ता, गिरीष रानाडे, ठोडी षिवराम, डॉ. वासुपराधे, सुरेष कोचीटील, रामकृष्णा उपाध्याय, परांजे गुहा ठुकराता, प्रकाष दुबे, जोहन एलेन, राघवेंद्र रॉय, डॉ. अनुराग बत्रा, सुमती रॉय, कमलेष कुमार शर्मा, मुथमा आचार्य, मधुरजया कोटके, सौरभ उबोवेजा, अषोक श्रीवाास्तवा, डॉ. राजीव कुमार, तनु चेरियन अब्राहम, प्रो. उज्जवल चौधरी, के. एस. नरहरी, अमन धाल, शालिनी सिंह, डॉ. सुभाष, डॉ. रमेष, नलिनी सालिगराम, रामकुमार सीसू, मिनाक्षी बत्रा, मुकेष शर्मा, अदरान क्रोपले, डॉ. राजबाला सिंह, डॉ. समीर हरीयानी सहित यूएसए, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देषों एवं देष के विभिन्न प्रदेषों से आए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह में विष्वविद्यालय के फेेकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
डॉ. रमेष कुमार रावत
एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकष्ेान
मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर
Add Comment