Site icon

जयपुर में हैरिटेज होटल-

जयपुर में हैरिटेज होटल (Heritage Hotels In Jaipur) :

राजस्थान अपने आप में एक शाही गरिमा समेटे हुए है। किसी और जगह यह शाही ठाठ-बाट देख पाना और महसूस कर पाना मुश्किल है। यहां की शाही संस्कृति इसके भोजन, लोक व्यवहार, कला, परिधान, महल, आवास, स्मारक, किलों और मंदिरों में देखी जा सकती है। जयपुर राजस्थानी संस्कृति के आवरण को पूरी तरह ओढ़े हुए है। जयपुर एक ऐतिहासिक शहर है जो अपनी विरासत में यहां के आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट सेवाएं देना कर्तव्य की तरह निभाता है। इस महत्पूर्ण पहलू को कसौटी पर कसने के लिए जयपुर के होटलों में कुछ वक्त बिताकर देखा जा सकता है। जयपुर में ऐसे बहुत से हैरिटेज होटल ( Heritage Hotels In Jaipur ) हैं जो राजस्थान की विरासत को अपनी सेवाओं से बयान करते हैं, और इन होटलों का स्थापत्य वास्तव में जयपुर की ही संस्कृति का एक हिस्सा है।

इस संदर्भ में जयपुर के कुछ हैरिटेज होटलों का हवाला दिया जा सकता है

लक्ष्मी पैलेस, जयपुर : यह होटल जयपुर शहर के लगभग बीच में सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास स्थित है। यह होटल चारों ओर से राजस्थान का हैरिटेज लुक देता है और यहां परिवार के साथ अच्छे माहौल और वातावरण में कुछ दिन बिताए जा सकते हैं। अपनेपन के सुखमय वातावरण में यहां के डीलक्स से लेकर रॉयल रूम तक में आपको राजस्थान की गौरवशाली परंपरा के दर्शन हो जाएंगे। यहां वातानुकूलित कमरे, वायरलैस इंटरनेट, लांड्री सेवा, मनोरंजन और राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय फोन कॉल करने की सेवाएं आगंतुकों का मन मोह लेती हैं।

होटल के मनुहार रेस्टोरेंट में मेहमानों को उनका पसंदीदा व्यंजन पूरे मनुहार के साथ परोसा जाता है। यहां बेहतरीन गुणवत्ता का हमेशा ध्यान रखा जाता है ताकि होटल में आने वाले मेहमान हमेशा यहां की यादों को अपनी स्मृति में रख सकें।

एक उत्तम रहवास में जो उम्मीदें करके ठहरा जाता है , लक्ष्मी पैलेस होटल में वे सभी सुविधाएं मेहमानों का स्वागत करती हैं। होटल के कर्मचारी भी अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते और बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए आतुर रहते हैं।

कृष्णा पैलेस, जयपुर : कृष्णा पैलेस होटल बनीपार्क में मिलिट्री अस्पताल के करीब स्थित है, जो कि जयपुर के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। इस होटल की प्राथमिकताओं में मेहमान की हर सुविधा का खास खयाल रखना शामिल है, ताकि अपनी जयपुर यात्रा के दौरान मेहमान इस सघन इलाके वाले खूबसूरत होटल को हमेशा याद रखे। यहां की आंतरिक साज सज्जा, दीवारों पर चित्रकला और राजस्थानी चित्रकारी, नक्काशी और डिजाइन सभी मिलकर राजस्थान की खूबसूरत झलकियां पेश करती हैं। इसके साथ ही अच्छी तरह सजा हुआ भोजनकक्ष, कमरे और बेहतरीन सेवाएं मेहमानों को सुकूनभरा वातावरण देने में सक्षम हैं। होटल में लांड्री सेवा, पृथक स्नानघर सुविधाएं, रंगीन टेलिविजन, मुफ्त वाई-फाई, हरा भरा वातावरण, खुला हरा भरा उद्यान, किराए पर कार और टैक्सी की सुविधा, वातानुकूलित कमरे, करंसी परिवर्तन सुविधा, टिकिट बुकिंग सुविधा और एक कॉल पर डॉक्टर की उपलब्धता आदि सुविधाएं मेहमानों को आरामदायक स्थिति में रखती हैं। इसके साथ खुली छत पर रेस्टोरेंट जिसपर मेहमान शाम के वक्त आराम से चहलकदमी कर सकें और खुले भाग का पूरा आनंद उठा सकें, आदि सेवाएं भी यह होटल उपलब्ध कराता है। मेहमानों को यहां लजीज व्यंजन परोसा जाता है और खास बात यह है कि उनसे कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं वसूला जाता।

कृष्णा पैलेस होटल का हैरिटेज शानदार है। यहां उपलब्ध कराए मूल्यों और सेवाओं से आगंतुक राजस्थान की तहजीब और विरासत के बारे में तो जान ही सकता है साथ ही यहां के खुला वातावरण का भी भरपूर लुत्फ उठाया जा सकता है। कहा जा सकता है कि कम बजट में यह होटल आपको अपने संपूर्ण रूप में राजस्थान के संस्कृति का विहार कराने में सक्षम है।

उपरोक्त दोनो ही होटल अपनी बेहतरीन सेवाओं के कारण वर्षों से मेहमानों का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही जयपुर के ’अतिथि देवा भव:’ परंपरा और राजस्थान की ’पधारो म्हादे देस’ की संस्कृति का सफलतापूर्वक निर्वाह कर सके हैं। सच, ये दोनो होटल राजस्थान की संस्कृति और विरासत को अपनी बेहतरीन सेवाओं से विश्व के कोने कोने में विख्यात कर रहे हैं।

[faqs topicalize=false topic=heritage-hotels-in-jaipur width=500 color=black]

[faqs_form]

 


Exit mobile version