पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते को हैक कर 50 हजार रूपए की ऑनलाईन शॉपिंग करने वाला हैकर जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गिरफ्तार हैकर मनोज कुमार मीणा(20) यहां टोंक फाटक का रहने वाला है और झोटवाड़ा के गणपति पोलोटेक्निक कॉलेज का स्टूडेंट है। पुलिस के अनुसार हैकर मनोज ने जयपुर के रजत पाटनी का पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट हैक किया और अकाउंट डिटेल्स का फायदा उठाते हुए 50 हजार रूपए का सामान ईशॉपिंग से खरीदा। पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने बताया कि रजत पाटनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते को हैक कर किसी ने 50 हजार रूपए की ऑनलाईन खरीददारी की है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर आईपी एड्रेस व मोबाईल कॉल की ट्रेसींग कर टोंक फाटक निवासी हैकर मनोज कुमार मीणा (20) को गिरफ्तार किया है। हैकर की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त,गांधीनगर तेजपाल सिंह व पुलिस निरीक्षक राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इसमें सहायक उप निरीक्षक श्री भरत सिंह,सिपाही भीमा राम व महेन्द्र कुमार को सम्मिलित किया गया था। इस टीम ने मीणा के आईपी एड्रेस व मोबाईल कॉल की ट्रेसींग की और आखिरकार हैकर मनोज मीणा पकड़ा गया।
Add Comment