कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को कम्बाइन्ड हायर सैकण्डरी लेवल टेन प्लस टू परीक्षा आयोजित की गई। शहर में इस परीक्षा के लिए करीब एक सौ सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए। दो पारियों में ये परीक्षा हुई। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से बारह बजे के बीच हुई और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे की बीच हुई। परीक्षा के दौरान लाइट चले जाने के कारण कई केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।