गर्मी के तेवर फिर तीखे होने लगे हैं। आम आदमी तीखी धूप से भले ही परेशान हो लेकिन बिजली अधिकारियों के पसीने छूट रहे है। यदि ऐसा ही रहा तो बिजली सप्लाई कहां से होगी। मानसून की विदाई के बाद दिन में बढ़े गर्मी के तेवरों से बिजली की खपत बढऩे लगी है। बारिश का दौर थमने के बाद पिछले एक सप्ताह में जयपुर बिजली वितरण कंपनी के सिटी सर्किल में बिजली खपत 100 लाख यूनिट से बढ़कर 120 लाख यूनिट प्रतिदिन पहुंच गई हैं। पिछले 15 दिन से शहर में बूंदाबांदी का दौर थम गया है। ऐसे में दिन में उमस और गर्मी ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। अन्य जिलों में भी बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। हालांकि अभी खरीफ की फसल की कटाई और रबी फसल की बुवाई का शुरुआती दौर शुरू हुआ है। लिहाजा बिजली की जरूरत ग्रामीण इलाकों में स्थिर बनी हुई है, लेकिन आगामी एक माह में रबी फसल की सिंचाई के लिए यह मांग बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।