Site icon

दिल्ली रैली की तैयारी

राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं का ध्यान अब पूरी तरस से दिल्ली में नम्बर बढ़ाने में लगा हुआ है। दिल्ली में होने जा रही रैली के लिए तैयारियों जोरों पर हैं। पीसीसी चीफ डॉ. चन्द्रभान ने पीसीसी में मंगलवार को विशेष बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। दिल्ली रैली में राजस्थान से एक लाख लोगों के शामिल होने का पीसीसी चीफ ने दावा किया है। 4 नवम्बर को होने वाली रैली के लिए सांसदों, विधायकों, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों और निगम बोर्ड के चैयरमेन को भीड़ जुटाने के टारगेट दिए गए हैं। नेताओं को यह भी कहा गया है कि अगले चुनावों में टिकट वितरण का एक आधार रैली में दिया गया टारगेट अचीवमेंट भी रहेगा।


Exit mobile version