प्रधानमंत्री डॉ. सिंह एवं राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम,रेल मंत्री डॉ.सी.पी. जोशी,योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया,यूआईडीएआई के चेयरमैन नंदन नीलेकणि तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अश्विनी कुमार भी मौजूद हैं। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इनका दोपहर भोज राजभवन में रखा है। वे करीब एक घंटा राजभवन में रहेंगे। राजभवन में कोई औपचारिक बैठक या मुलाकात का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
Add Comment