जयपुर। उपमहापौर मनीष पारीक की के काव्य संग्रह ’आधा पन्ना, पूरी बात’ का विमोचन 16 अक्टूबर को प्रेस क्लब में किया गया। प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना और गीतकार डॉ हरिराम आचार्य ने पुस्तक का विमोचन किया। जीवन में होने वाले अनुभवों को तपा कर शब्दों में ढालकर पारीक ने कविताएं संग्रहीत कर पेश की हैं। कुछ कविताओं के अंश भी यहां सुनाए गए। शायर मुनव्वर ने भी अपने अलफाज से कार्यक्रम में रौनक ला दी।