बुधवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में BJP बिजली, पानी और अतिवृष्टि सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में बुधवार को BJP विधायकों की बैठक रखी गई है। नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी सदन में विपक्ष को और अधिक आक्रामक बनाएगी। विपक्ष बिजली की दर में बढ़ोत्तरी, अतिवृष्टि के दौरान सरकार का कुप्रबंधन और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।