Site icon

भाजपा ने राज्यपाल से की शिकायत

विधानसभा सत्र के कार्यदिवस कम रखने और बीएसी की प्रतिवेदन पर मतविभाजन नहीं कराने के विरोध में शुक्रवार को भाजपा ( BJP ) विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। नेता प्रतिपक्ष वसुंधराराजे के नेतृत्व में इन्होंने विधानसभा के पश्चिमी गेट पर धरना दिया। करीब एक घंटे चले धरने के बाद सभी विधायक राजभवन की ओर कूच कर गए। वे सिविल  लाइंस स्थित राजे के निवास  में एकत्रित होकर राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल ( Governor) मारग्रेट आल्वा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से बचने के लिए सदन से भाग रही है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा का मॉनसून सत्र कम से कम दस दिन चलाना चाहते थे, लेकिन सरकार मात्र तीन से पांच दिन ही सदन की कार्यवाही चलाने पर आमादा थी। ऐसे में उन्होंने लोकतांत्रिक तारीके से अपना विरोध जताते हुए राज्यपाल के समक्ष अपना पक्ष रखा।


Exit mobile version