Site icon

भंवरी के मरने के प्रमाण कोर्ट को दिए

मामला वैसे जोधपुर कोर्ट का है पर राजधानी सहित पूरे प्रदेश की निगाहें आज कोर्ट पर थी। यहां भंवरी मामले की सुनवाई हुई। सीबीआई ने कोर्ट के भंवरी की मौत की जानकारी दी। एएनएम भंवरी देवी मर चुकी है, यह बात गुरूवार को कोर्ट में भंवरी की हडि्डयों व अवशेषों की सीबीआई द्वारा पेश डीएनए रिपोर्ट से पुख्ता हो गई। भंवरी देवी के अपहरण एवं हत्या के मामले में सीबीआई ने अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत में अमरीकी एजेंसी एफबीआई की डीएनए रिपोर्ट अदालत में पेश की। मालूम हो कि भंवरी देवी की कुछ हडि्डयों व अवशेषों और भंवरी के बेटे साहिल तथा बेटी गुनगुन का ब्लड सैम्पल सीबीआई ने जांच के लिए एफबीआई को भेजा था। वहां से उसे जांच रिपोर्ट गत शुक्रवार को मिल गई थी। जांच रिपोर्ट में भंवरी के नट होने समेत अवशेषों के सैम्पल मैच होना बताया गया है। यहीं रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। आरोपी कैलाश जाखड़ के फरार होने और पकड़े जाने की घटना के बाद यह पहली सुनवाई थी।


Exit mobile version