आधार कार्ड योजना (Aadhaar Card Scheme) के दो साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 करोड़वां कार्ड सौंपते हुए सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए आधार आधारित सेवा की शुरूआत कर दी। समारोह में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भी मौजूद रहे। जयपुर के दूदू कस्बे में आयोजित इस समारोह में सोनिया गांधी ने उदयपुर के पुरावाड गांव की बाली देवी को 21 करोड़वां आधार कार्ड सौंपा। सोनिया गांधी ने आधार योजना की दूसरी वर्षगांठ पर खुशी जताते हुए कहा,आधार सभी का आधार बनेगा,यह सिर्फ कार्ड नहीं है इससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आएगा। आधार योजना के साथ ही राजीव गांधी का सपना साकार हो गया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि आधार कार्ड के साथ आप भारत के किसी भी हिस्से में अपनी पहचान के साथ हक हासिल कर सकते हैं। आधार से बैंक का खाता खोलने और मोबाइल कनैक्शन आसानी से मिलेगा।