चेतन स्वामी बने मि. क्लासिक 2019, मुख्य आकर्षण रहे मिस्टर एशिया चिथरेश नाटेसन ने की गेस्ट पोजिंग
जयपुर। इंडियन बॉडी बिल्डर फैडरेशन, मुंबई से सम्बद्ध नार्थ बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के तत्वावधान में अपेक्स जिम द्वारा 8वीं मि. क्लासिक ओपन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2019 मानसरोवर के मयूर गार्डन में आयोजित की गई। इसमें विभिन्न वेट वर्ग में 99 प्रतियोगियों ने भाग लिया। मिस्टर क्लासिक 2019 का खिताब चेतन स्वामी ने हासिल किया। जबकि नदीम कुरैशी मसल्समैन ऑफ क्लासिक, खलील अहमद बेस्ट पोजर ऑफ क्लासिक तथा ताराचंद राजवंशी बेस्ट फिटनेसमैन रहे। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण मिस्टर एशिया 2019 चिथरेश नाटेसन रहे, जिन्होंने गेस्ट पोजिंग देकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। वे कोरिया में होने वाली मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के भाग लेने हेतु चयनित किए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विष्णु लाटा थे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
Add Comment