जयपुर, 17 नवम्बर। राजस्थान के उद्योग एवं ब्यूरो ऑफ प्रमोशन के आयुक्त श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 39वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलें में राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। श्री अग्रवाल ने राजस्थान की कला, संस्कृति एवं हस्तशिल्प को प्रदर्शित करते कलाकारों के हुनर की सराहना भी की।
राजस्थान मंडप के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने श्री अग्रवाल को मंडप का अवलोकन करवाते हुए मंडप में स्टॉल लगाए हुए कलाकारों, स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं के बारे में अवगत करवाया।
मंडप का अवलोकन करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान पवेलियन में राज्य की कला एवं संस्कृति के साथ-साथ हस्तशिल्प का हुनर को बखूबी मंडप में दर्शाया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और स्टॉल पर रखी दर्शक पंजिका में प्रदर्शनी के संबंध में अपने विचार लिखित किए।
Add Comment